
भगवा ध्वज को गुरु मानकर स्वयंसेवकों ने किया नमन, सैकड़ों ग्रामीणों की रही सहभागिता
पसान, कोरबा | 14 जुलाई 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश और विश्वभर में मनाए जाने वाले गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन रविवार को कोरबा जिले के पसान खंड में श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह उत्सव संघ के छह प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें स्वयंसेवक भगवा ध्वज को गुरु मानकर नमन करते हैं।
संघ विचारों का प्रसार और गुरु परंपरा की स्मृति कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु परंपरा को सम्मान देना और स्वयंसेवकों में संगठन के प्रति समर्पण की भावना जागृत करना था। इस अवसर पर जिला सह कार्यवाह अभिषेक तिवारी की प्रमुख उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता के रूप में जिला व्यवस्था प्रमुख डॉ. राजीव ने गुरु पूर्णिमा के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति इस कार्यक्रम में खंड कार्यवाह राजकुमार पांडेय, सह खंड कार्यवाह रामेश्वर प्रसाद धनकर, खंड व्यवस्था प्रमुख मुकेश साहू, खंड बौद्धिक प्रमुख दुर्गेश राजपूत, खंड मीडिया प्रभारी और सोशल मीडिया प्रमुख हिमांशु पांडेय, शाखा कार्यवाह ओम जायसवाल, संतोष साहू, संतोष गुप्ता, सुरेंद्र सिंह तिग्गा, श्रीकांत वर्मा, लालता प्रसाद पांडेय, मनोज रजक समेत अनेक स्वयंसेवक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
गुरु को समर्पित हुआ समर्पण भाव कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने संघ ध्वज के समक्ष सामूहिक प्रार्थना की और ‘ध्वज ही हमारा गुरु है’ की भावना के साथ श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ उत्सव संपन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल परंपरा का निर्वाहन है, बल्कि संघ की सामाजिक चेतना और राष्ट्र समर्पण की भावना को भी जागृत करता है।