छत्तीसगढ़

राउरकेला में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Advertisement

सोने-चांदी के आभूषण और टैबलेट बरामद, कई मामलों में पहले से आरोपी रहे हैं दोनों युवक

राउरकेला। राउरकेला पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की यह घटना 22 अप्रैल को उस समय हुई जब सेक्टर-20 निवासी जोगेन्द्र नाथ महांता अपने परिवार के साथ लाहुनीपाड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 23 अप्रैल की रात जब वे घर लौटे तो देखा कि उनके घर की एसबेस्टस की छत को खोलकर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर कीमती आभूषण और एक टैबलेट चुरा लिया था।

शिकायत के बाद सेक्टर-19 थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। डीएसपी ज़ोन-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और पारंपरिक दोनों तरीकों से जांच की। जांच में मिले सुराग के आधार पर दो अभियुक्तों—लिटू उर्फ सुभाग्य नायक (23) और विक्की यादव (25) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए न केवल इस घटना, बल्कि कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पुलिस ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड, डेली मार्केट राउरकेला से चुराए गए सामानों में से एक सोने का हार (16.45 ग्राम), दो जोड़ी सोने की बालियां (6.90 ग्राम), एक सोने की चेन (3.87 ग्राम) और एक एसर टैबलेट बरामद किया है। बाकी सामान की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

सुभाग्य नायक के खिलाफ सेक्टर-15 व अन्य थाने में दर्ज 23 आपराधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें मारपीट, चोरी, हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा से जुड़े संगीन धाराएं शामिल हैं। वहीं, विक्की यादव पर शहर के विभिन्न थाने भी दस कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों की संलिप्तता अन्य चोरी के मामलों में भी पाई जा रही है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। आमजन से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए पुलिस ने आश्वासन दिया कि ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button