जेपी अस्पताल के एमडी पर महिला एग्जीक्यूटिव ने लगाए गंभीर आरोप, प्रबंधन ने किया खंडन

पीड़िता ने एफआईआर का हवाला देते हुए मीडिया से साझा की आपबीती, अस्पताल प्रशासन बोला—हम जांच को तैयार
राउरकेला: जेपी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंदन बंसल पर अस्पताल में कार्यरत छह साल पुरानी महिला एग्जीक्यूटिव मोनालिसा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में दर्ज प्राथमिकी की विस्तृत जानकारी साझा की।
वहीं, इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस वार्ता कर आरोपों को पूरी तरह मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि वे हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। इस दौरान जेपी अस्पताल के चेयरमैन संजय बंसल, एमडी डॉ. चंदन बंसल सहित महिला एग्जीक्यूटिव तंद्रा मिश्रा, मौसमी पटनायक और रूपा बंछोर भी उपस्थित रहीं।
प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि उनके पास हर आरोप का प्रमाण सहित जवाब मौजूद है और वे पुलिस अधिकारियों से लेकर एसपी तक से मुलाकात कर अपना पक्ष रख चुके हैं।