मिलजुल कर और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं दुर्गोत्सव – विधायक सुखराम उरांव
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की चैनपुर की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा को लेकर हुई बैठक में पूजा पंडाल तथा साफ सफाई के संबंध में हुई चर्चा
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में गुरुवार को श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक केंद्रीय समिति के अध्यक्ष माननीय विधायक श्री सुखराम उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे चैनपुर गांव में आयोजित होने वाली एतिहासिक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर समस्याओं के विषय में जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्यतः विसर्जन मार्ग की सफाई, विसर्जन घाट की सफाई तथा विद्युत साज सज्जा संबधी समस्याओं से श्री श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति को अवगत करवाया गया।

मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को सफल बनाना ही हमारा केंद्रीय कमेटी का उद्देश्य है। इसलिए हम सभी मिलजुलकर पूजा का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही श्री उरांव ने चैनपुर दुर्गा पूजा कमेरी के सदस्यों को बैठक मुखर होकर अपनी समस्याओं से केंद्रीय कमेरी को अवगत करवाने को कहा।बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक अशोक षाडंगी, उपाध्यक्ष राजू प्रसाद कसेरा, शेष नारायण लाल, निक्कू सिंह, सचिव शिव पूजन सिंह, सह सचिव संजय पासवान, अनूप दुबे, राजेश गुप्ता, विनय बर्मन, कोषाध्यक्ष गोनू जयसवाल, अशीष कुमार वर्मा, शसोधर मांझी, कबीर पाण्डेय, जोगेश्वर कुमार, मदन विश्वकर्मा, मोहन यादव, संजीत कुमार मंडल, ओम प्रकाश मंडल, बिनोद प्रधान, कन्हाई सिंह, संजय कुंभकार, गौरक कुंभकार, पंकज कुंभकार, संजीत राम, संजीत कुमार मंडल, देवेश्वर कुंभकार, अभिषेक कुंभकार, प्रफुल्लो सिंह, निरंजन नायक, मनीष नंदी के साथ कई मौजूद रहे।






