मोबाइल चोरी के कुछ घंटों में आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

राउरकेला, 4 जुलाई 2025 — राउरकेला के सेक्टर-19 स्थित इस्पात जेनरल अस्पताल (IGH) परिसर में मोबाइल चोरी की घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता देबेन्द्र कुमार बेहरा (52 वर्ष), निवासी क्वार्टर नं. C/77, सेक्टर-4, थाना-सेक्टर-3, राउरकेला, ने 4 जुलाई को सुबह करीब 11:05 बजे थाना में पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के मुताबिक, दिनांक 3 जुलाई 2025 को सुबह 9:00 बजे वे आईजीएच अस्पताल पहुंचे थे, जहां भीड़भाड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से उनका ओप्पो A5 2020 मॉडल का सफेद रंग का मोबाइल फोन (IMEI नंबर: 869232040786310 / 869232040786302, सिम नंबर: 7382078488) चोरी कर लिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान कर कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. वसीम (32 वर्ष), पिता स्व. मो. सलीम, निवासी पानपोष कोयल बैंक, थाना आर.एन. पल्ली, जिला सुंदरगढ़, के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। राउरकेला पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।





