संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

पेंडरखी संकुल केंद्र में नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल टीका और लड्डू से हुआ स्वागत
उदयपुर (सरगुजा)। विकासखंड उदयपुर के संकुल केंद्र पेंडरखी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह और उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंहदेव रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। मंच पर अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस दौरान कक्षा पहली में नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से गुलाल का टीका लगाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही सभी बच्चों को पुस्तकें, पेन और कॉपियां भी प्रदान की गईं।

मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा को प्राथमिकता दें। उपाध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंहदेव ने पालकों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति सजग और जागरूक रहने की बात कही। जनपद सदस्य श्री मुन्ना सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बिराजो बाई, पूर्व सरपंच कलम साय, परमेश्वर सारथी, संतराम, समस्त मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भी उपस्थित रहीं।

संकुल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में संकुल के सभी शिक्षक – श्री गोविंद लकड़ा, महेश सिंह, सुगंध सिंह, साकेत शर्मा, श्रीमती कामाख्या सिंह, संकुल प्राचार्य श्री विपिन सिंह और समन्वयक डॉ. सुनील कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, वहीं बच्चों को मध्याह्न भोजन में छोले, अचार और पापड़ परोसे गए। आयोजन को सफल बनाने में सभी का सराहनीय सहयोग रहा।





