जिला जीपीएम कांग्रेस की महत्ववपूर्ण बैठक आयोजित की गई

संगठन विस्तार पर एवं पीसीसी की गाईडलाइन के अनुसार कार्य करने को लेकर हुई चर्चा
आम जन की समस्याओं को पीसीसी की गाइडलाइन के अनुसार सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाने पर विचार विमर्श
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया जिसमें बहुत ही अहम मुद्दे पर चर्चा की गई बैठक की शुरूआत करते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा जो लोग संगठन से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे व कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का काम करंगे वही लोग संगठन में पदाधिकारी बनाये जाएंगे।
आज की बैठक में 5 बिंदुओं पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई।जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी का गठन,ब्लॉक संगठन विस्तार पर चर्चा,ब्लॉक अध्यक्ष चयन हेतु चर्चा,जिले के स्थानीय एवं प्रदेश संगठन द्वारा दिये गए आंदोलन/कार्यक्रम कार्यक्रम पर चर्चा,07 जुलाई को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई।
जीपीएम जिले में खाद बीज की समस्या, बिजली की समस्या,जिला अस्पताल में अवव्यस्था,पीडीएस दुकान की दुर्दशा,पेन्ड्रा बाईपास,रेत की समस्याओं को लेकर कलेक्टर ऑफिस घेराव दिनाँक 01/07/2025 को दोपहर ०१ बजे करने का निर्णय लिया गया एव संगठन विस्तार के लिए चर्चा कर सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया।
इस अवसर गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने संगठन को लेकर कहा जो भी संगठन की बैठक, धरना प्रदर्शन आदि में उपस्थित रहते थे या रहते हैं उन्हें ही संगठन के पदो पर स्थान दिया जायेगा कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी यदि सोचता हो कि घर बैठे बैठे पद मिल अब ये नही होने वाला है जमीने कार्यकर्तों को ही अब संगठन में जगह दी जाएगी।
आगे उन्होंने ने कहा आने वाला समय चुनोतियों भरा है सरकार में रहकर काम करना और विपक्ष में रहकर काम करने में जमीन आसमान का अंतर है आज जब हम विपक्ष में है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में संगठन को आपकी जरूरत है और हम सभी को साथ मिलकर काम होगा तभी हम आने वाले समय में सरकार बनाने में सझम होंगे।
जिला कांग्रेस की बैठक में आये हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अपनी बात तथा सुझाव रखने का मौका दिया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, मरवाही विधानसभा पूर्व विधायक डॉ.के के ध्रुव,प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता, पेन्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान,पुष्पराज ठाकुर संगठन महामंत्री,प्रशांत श्रीवास,अमोल पाठक,अशोक शर्मा,मो.नफ़ीस,इंटक जिलाध्यक्ष इदरीश अंसारी,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष केसरी,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष अहिरेश बेचू,जिला सचिव राजेंद्र ताम्रकार,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानु,
नारायण शर्मा, शारदा पसारी,श्रीनू राव,सुभाष मित्तल,मनीष तिवारी,बाला कश्यप,मीडिया प्रभारी रईस खान,पवन केशरवानी, मनोज साहू,शुभम मिश्रा, बलदाऊ सोनी,रेखा तिवारी, सहाना बेगम,सुनीता तिमोथी,रवि पैकरा,राहुल नागेश,विजेश गुप्ता, उपेन्द्र सिंह उइके,तेज राजपूत,कुक्कू साठे,बलदेव यादव ,चांदनी यादव,मंजू ठाकुर,मनोज यादव,राजेन्द्र तम्रकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।





