छत्तीसगढ़

अबूझमाड़ मुठभेड़ में दो वर्दीधारी महिला माओवादी ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

ऑपरेशन “माड़ बचाओ” के तहत संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर 25 जून से शुरू किए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में दो महिला माओवादी कैडर मारी गईं। मौके से अत्याधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि यह ऑपरेशन “माड़ बचाओ अभियान” के तहत चलाया गया था, जिसमें DRG नारायणपुर, DRG कोंडागांव, STF और ITBP की 41वीं एवं 45वीं बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी।

मारे गए माओवादियों की पहचान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनकी प्राथमिक पहचान इस प्रकार की गई:

1. सीमा

पद: एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी

इनाम: ₹5 लाख

निवासी: ग्राम जगरगुंडा, जिला सुकमा



2. लिंगे उर्फ रांझू

पद: पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS

इनाम: ₹1 लाख

निवासी: ग्राम कायेड़ूराड, जगरगुंडा, जिला सुकमा

बरामद हथियार और सामग्री:

01 इंसास राइफल, 08 राउंड व 01 मैगजीन

01 देसी निर्मित .315 बोर राइफल, 04 राउंड

.303 राइफल के 15 राउंड

बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य व दैनिक उपयोग की वस्तुएं

आईजी बस्तर रेंज का बयान

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मानसून के बावजूद सुरक्षा बलों का अभियान थमने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि CPI (माओवादी) के पास अब आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
“हम माओवादियों से अपील करते हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें, अन्यथा उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा,” उन्होंने चेतावनी दी।

18 महीनों में 414 माओवादी ढेर

आईजी सुंदरराज ने यह भी बताया कि बीते 18 महीनों में बस्तर रेंज में मुठभेड़ों के दौरान कुल 414 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें संगठन के कई शीर्ष नेता जैसे महासचिव बसवराजु उर्फ गंगन्ना और सीसीएम गौतम उर्फ सुधाकर शामिल हैं।

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

घटना के बाद कई माओवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश में क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है। ऑपरेशन समाप्ति के बाद और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button