फर्जी दस्तावेज न बनाने से नाराज बीडीसी कल्पना भोय व रसूखदारों ने सुबरा क्षेत्र की पटवारी संगीता गुप्ता के खिलाफ की झूठी शिकायत…

लैलूंगा–तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्का क्र 23 सुबरा, कोडकेल, क्षेत्र में जमीन के फर्जी दस्तावेज न बनाने से नाराज कुछ रसूखदारों द्वारा पटवारी के खिलाफ रिश्वतखोरी के झूठे मामले की शिकायत करने का मामला सामने आया है।महिला पटवारी संगीता गुप्ता को क्षेत्रीय बीडीसी कल्पना भोय के एक रिश्तेदार द्वारा बीडीसी का धौस बताकर ज़मीन संबंधित गलत दस्तावेज बनाने हेतु दबाव बनाया गया जिस पर पटवारी द्वारा नियम विरुद्ध काम करने से इनकार किया गया जिस पर पटवारी संगीता गुप्ता के खिलाफ क्षेत्रीय बीडीसी कल्पना भोय द्वारा झुठी शिकायत कर दी गई साथ ही कुछ लोगो द्वारा पैसे लेने देन मामले में फसाने के उद्देश्य से झूठा वीडियो बना कर पटवारी को बदनाम करने की कोशिश की गई।जबकि विडियो में पटवारी द्वारा पैसे की मांग ही नही किया गया और उसे सनसनीखेज बनाकर महिला पटवारी को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।इस मामले में पटवारी संगीता गुप्ता ने बताया कि बी डी सी के एक रिश्तेदार द्वारा फर्जी दस्तावेज बना कर पटवारी का फर्जी हस्ताक्षर व सील लगा लोन हेतु जमीन का दस्तावेज बनाया गया जिसकी जानकारी होने पटवारी ने विरोध जताया जिससे नाराज क्षेत्रीय बीडीसी कल्पना भोय द्वारा सुशासन शिविर में पटवारी के खिलाफ झुठी शिकायत कर दी। वही इस मामले में गांव के कोटवार व ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी संगीता अपने हल्का क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और नियमित तौर पर सेवा दे रही है।
