अब 5 साल सेवा कर चुके पैरामिलिट्री चौकीदारों को भी मिलेगी मदिरा सुविधा

महानिदेशालय आईटीबीपी कार्यालय आदेश संख्या नं 1945 दिनांक 17/5/2023 को जारी अपने मानक संचालन आदेश (एसओपी) में संसोधन में करते हुए निरंतर 5 साल सेवा कर चुके केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों को भी सीएलएमएस एप के तहत मदिरा सुविधा लाभ देने का फैसला।

अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति माननीय डीजी आईटीबीपी द्वारा 19 जून को जारी नए संसोधन आदेश का स्वागत किया। मदिरा सुविधा का लाभ उन अर्ध सैनिक बलों के जवानों को मिलेगा को जो अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर गए व बाद मे विलय हो गए थे लेकिन शर्त यह है कि डेपुटेशन विलय से पहले अपने पेरेंट्स डिपार्टमेंट में 5 वर्ष की निरंतर सेवा की हो।

उन जवानों को मदिरा सुविधा नहीं मिलेगी जो सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर बर्खास्त या टर्मिनेट कर दिए गए हैं। महासचिव रणबीर सिंह द्वारा सीआईएसएफ जवानों को मदिरा सुविधा से वंचित किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को सीएलएमएस मदिरा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है तो सीआईएसएफ जवानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों।

पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में डेलिगेशन द्वारा वार्ब चेयरमैन डीजी बीएसएफ, डीजी आईटीबीपी व एडीजी हेडक्वार्टर सीआईएसएफ से हुई मुलाकातों का जिक्र करते हुए कम से कम रिटायर्ड जवानों को मदिरा सुविधा का लाभ देने की मांग की गई थी। अकेले सीआईएसएफ जवानों को मदिरा सुविधा से महरूम करने से भारत सरकार को हर साल करोड़ों रुपए जीएसटी राजस्व में नुकसान हो रहा है।
एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन नाहड़ जिला रेवाड़ी अध्यक्ष वीरभान बडगुजर को दिनांक 26 दिशंबर 2024 को वार्ब गृह मंत्रालय द्वारा मिले लिखित जवाब में कहा गया कि सीएलएमएस मदिरा सुविधा को 12 जून 2025 तक एकीकृत कर दिया जाएगा ताकि किसी भी फोर्सेस का जवान अपने नजदीकी कैंटीन से मदिरा सुविधा का लाभ ले सकेगा हालांकि 12 जून की तय सीमा भी खत्म हो गई।
रणबीर सिंह
महासचिव