छत्तीसगढ़
अलग अलग थाना क्षेत्र से सर्चिंग के दौरान मद्देड़, गंगालूर और जांगला से 05 माओवादी आरोपी गिरफ्तार,

मद्देड़ थाना क्षेत्र से 01, गंगालूर थाना क्षेत्र से 03, जांगला थाना क्षेत्र से 01 नक्सली गिरफ्तार,
मददेड़ इलाके से विस्फोटक सहित 01 माओवादी सहयोगी पकड़ा गया . माओवादी वर्दी, पिटठू, माओवादी साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद,
गंगालूर के मुतवेंडी के जंगलों से विस्फोटक सामग्री के साथ 03 माओवादी गिरफ़्तार ,
जांगला के छोटेतुमनार रास्ते से 01 माओवादी सदस्य को विस्फोटक सामग्री के साथ किया गिरफ्तार,
डीआरजी बीजापुर व थाना गंगालूर , थाना जांगला, थाना मद्देड़ की अलग अलग कार्यवाही में नक्सली गिरफ्तार,
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के विरूद्ध थाना मद्देड़, थाना गंगालूर एवं थाना जांगला में विधिक कार्यवाही कर बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है ।