छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, प्रवेश प्रारंभ

डॉ,. गजेन्द्र तिवारी शिक्षाविद प्राचार्य एवं कैरियर काउंसलर के उचित मार्ग दर्शन से
पाली। बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, पाली में कक्षा पहली से 12वीं तक की छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस शिक्षा कार्यक्रम में अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में अध्ययन का विकल्प रखा गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राएं लाभान्वित हो सकें।
विद्यालय में कृषि, वाणिज्य, गृह विज्ञान, विज्ञान और कला संकायों में प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। साथ ही ओपन स्कूल के माध्यम से 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई भी उपलब्ध है, जिससे पढ़ाई में किसी कारणवश पिछड़ चुके विद्यार्थी भी अपनी शिक्षा को पुनः प्रारंभ कर सकें।
नोनी मन पढ़ही, तभे विकास गढ़ही के संकल्प के साथ यह विद्यालय छात्राओं के उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। स्कूल संचालक डॉ. गजेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर बच्ची को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने यह भी अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में अवश्य दाखिला दिलाएं ताकि वे भविष्य में समाज और राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बन सकें।
विद्यालय परिसर में बेहतर भवन, परिवहन सुविधा, अनुभवी शिक्षक, और सुरक्षित वातावरण की व्यवस्था की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभिभावक स्कूल में संपर्क कर सकते हैं। सम्पर्क सूत्र – 8839133927




