“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत ग्राम पंचायत तलीकोट में महिला बाल विकास के सदस्यों व ग्राम वासियों द्वारा किया गया वृक्षारोपण
खरसिया : दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी.
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत तलीकोट में महिला एवं बाल विकास विभाग के सदस्यों वा ग्रामीण महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें ग्राम के बहुत सारे महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाएं
महिला एवं बाल विकास विभाग की सदस्य संजू महंत ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मनसा अनुसार पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पूरे देश में हर कोई एक पेड़ अपने मां के नाम से लग रहा है,
लेकिन हम लोगों ने आज एक पेड़ मां के नाम और चार पेड़ बहन के नाम लगाए हैं और समस्त देशवासियों से अपील करते हैं कि एक पेड़ मां के नाम और चार पेड़ पहन के नाम से लगाए
जानिए क्या है एक पेड़ मां के नाम अभियान:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की. पीएम मोदी ने “मन की बात” के 101वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपील की कि सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया में सबसे अनमोल रिश्ता मां से होता है. हम सबके जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां हर दुख सहकर अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. पीएम मोदी की अपील के बाद पूरे देश में लोग मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं.
इनकी रही उपस्थिति
अनीता बघेल, मीना अकेला, यशोदा बंजारे, कुसुम बघेल, उर्वशी चौहान, रोहिणी भारद्वाज, रेखा बरेठ, रामेश्वरी कुर्रे