हिंदू संगठनों के दबाव के बाद गौवंश को कुचलने वाला आरोपी चालक प्रांजल तिवारी गिरफ्तार, वाहन भी जप्त

पसान,नगौवंश को बेरहमी से कुचलने की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों की सक्रियता के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक प्रांजल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते बुधवार शाम 8 बजे की है, जब कार क्रमांक CG 04 QC 7454 से एक निर्दोष गौवंश को कुचल दिया गया और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जनाक्रोश भड़क उठा।

हिंदू धर्मरक्षण संगठन, बजरंग दल एवं अन्य संगठनों ने एकजुट होकर थानाप्रभारी पसान को घटना की सूचना दी और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पसान पुलिस ने वाहन मालिक एवं आरोपी चालक प्रांजल तिवारी को हिरासत में लेते हुए उसकी कार को भी जप्त कर लिया।
इस विरोध प्रदर्शन में संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, बजरंग दल प्रखंड संयोजक विकास पांडेय, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव ओम जायसवाल, खंड संयोजक सुदीप विश्वास, संरक्षक आनंद मित्तल और सक्रिय सदस्य अरविंद ठाकुर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

राजकुमार पांडेय ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक हैं, इन पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव पारित कर चरवाहों की नियुक्ति की जाए। साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग कर इनके संरक्षण की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि संगठन जल्द ही प्रतिनिधिमंडल के साथ रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेगा।





