छत्तीसगढ़

जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 14 आरोपी गिरफ्तार, ₹54,250 नकद समेत ताश की गड्डी और वाहन जप्त

Advertisement

जशपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात जुआ खेलते हुए 14 लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई ग्राम लक्ष्मीनगर टिकैतगंज क्षेत्र में की गई। पुलिस ने मौके से ₹54,250 नकद, ताश की गड्डियां, 14 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक टाटा नैक्सन कार जब्त की है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टिकैतगंज में फिरोज अली नामक व्यक्ति अपने घर पर जुआ खिलवा रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा और 14 लोगों को ताश की बाजी लगाते पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
मो. फरदीन अंसारी (25), मो. फिरोज अली (45), अर्जुन राम (35), चांद अकरम उर्फ चंदा शेख (35), राजेन्द्र राम उर्फ टेप (39), पंकज गुप्ता (30), करण ताम्रकार (24), सूरज चौधरी (32), आनंद राम (28), ऑफिर अंसारी (29), विनय ताम्रकार (25), आशीष गुप्ता (44), शिवम् राम नायक (22) और खगेश्वर प्रसाद (25)।

सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,5 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष तिवारी, उप निरीक्षक खेमराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेश पाल, महिला प्रधान आरक्षक सावित्री भगत और पुलिस टीम के अन्य जवानों की विशेष भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस की ओर से जुआ व अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button