झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन सारंगी आज करेंगे चक्रधरपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन
चार दशक बाद मिलेगा सात प्रखंड के लोगों को सबडिविनल सिविल कोर्ट का सौगात
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर आसंतलिया स्थित अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मान्यवर डा जस्टिस श्री विद्युत रंजन सारंगी विधिवत रूप से करेंगे। उनके साथ झारखंड हाई कोर्ट के मान्यवर जज एवं पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के एडमिनिस्ट्रेटिव जज मान्यवर श्री दीपक रोशन, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा कोर्ट के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक एंड सेशन जज मान्यवर विश्वनाथ शुक्ला की उपस्थिति में चाईबासा कोर्ट के अन्य मान्यवर जज उपस्थित रहेंगे।
इस उद्घाटन समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी व शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहेंगे। सब डिविजनल सिविल कोर्ट के उद्घाटन को लेकर इसके पूर्व दिवस शनिवार को प्रिंसिपल जज मान्यवर योगेश्वर मणि की अगुआई में पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला प्रशासन के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक , चक्रधरपुर एस डी एम, चक्रधरपुर बार एसोसिएशन की ओर तैयारी का जायजा लिया गया। भवन निर्माण विभाग और प्रशानिक अधिकारियों के द्वारा उद्घाटन और समारोह स्थल के तैयारी का जायजा के साथ साथ उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एस पी आशुतोष शेखर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार प्रधान ने आयोजन समारोह की सारी जानकारी जज श्री मणि को मुहैया कराया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की ओर स्थल का जायजा लिया गया।