
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को 210 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन और 700 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कुल कीमत 2,24,000 रुपये आंकी गई है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकम गढ़वाल नाम का व्यक्ति घुटरापारा नहर मेड़ रोड अंबिकापुर में सफेद झोले में नशीला इंजेक्शन और गांजा लेकर नशेड़ियों को बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकम गढ़वाल पिता रूपसाय गढ़वाल (उम्र 40 वर्ष), निवासी खैरबार, थाना अंबिकापुर बताया।
कितना क्या मिला?
आरोपी के कब्जे से सफेद झोले में
- 110 नग Buprenorphine Injection (220 ML)
- 100 नग Pheniramine Maleate Injection (1000 ML)
- 700 ग्राम अवैध गांजा
बरामद किया गया। कुल जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹2,24,000/- बताई गई है।
शहर में खपाने की थी योजना
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह इन प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों और गांजे को स्थानीय स्तर पर लाकर शहर में बेचने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20, 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में माननीय न्यायालय में पेशी की जा रही है।
कौन-कौन रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा सहित कई जवान सक्रिय रहे।