पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में नव प्रवेशित कक्षा एक के बच्चों का हुआ स्वागत, अभिभावकों के लिए आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

चक्रधरपुर । पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में शनिवार को विद्याप्रवेश के तहत नव प्रवेशित कक्षा एक के बच्चों का स्वागत खास अंदाज ने किया गया। अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय मुख्य द्वार पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।
तदोपरांत बच्चों को मंच पर पुरस्कार , डिजाइनर मुकुट एवं ग्रीटिंग कार्ड दिया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में उक्त बच्चों के स्वागत में विद्यालय के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सर्वप्रथम विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत बेहद सुरीली अंदाज में प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि वे अभिभावकों के आभारी हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर को चुना। आगे उन्होंने विद्याप्रवेश कार्यक्रम के महत्वपूर्ण पहलुओं को अभिभावकों से साझा किया।
आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम
कक्षा एक में नवप्रवेशित बच्चों के अभिभावकों के लिए एक अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों को कक्षा एक की बच्चों के लिए पाठ्यचर्या, कार्ययोजना,समय सारणी एवं अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई।