Garhiaband : दो हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, हर एक पर 5-5 लाख का इनाम

संतोष उफँ लाल पवन और मंजू-उफँनन्दे सिननापाली ने किया आत्मसमर्पण
गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दो हार्डकोर नक्सली, संतोष उफँ लाल पवन (एसडीके एरिया कमेटी) और मंजू-उफँनन्दे सिननापाली (सिननापाली एरिया कमेटी), ने ए एस पी के सामने आत्मसमर्पण किया। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
20 साल से सक्रिय, दर्जनों घटनाओं में शामिल
सूत्रों के अनुसार ये दोनों नक्सली पिछले 20 वर्षों से सक्रिय थे और उनके खिलाफ दर्जनों आपराधिक घटनाओं के आरोप हैं। इसके अलावा, ये कई मुठभेड़ों में भी शामिल रहे हैं।
गरियाबंद जिले में नक्सली गतिविधियों का हाल
पिछले एक साल में जिले में 30 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जबकि इसी अवधि में 28 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने जिले में सक्रिय नक्सली तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रखी हुई है।
सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता
दोनों नक्सलियों का आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे जिले में नक्सलियों की सक्रियता पर काफी प्रभाव पड़ेगा।





