प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, कुल 40 नग अवैध इंजेक्शन किया गया जप्त

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना गांधीनगर पुलिस टीम दिनांक 27/04/25 कों टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग गोधनपुर वर्मा बाड़ी रोड़ के पास पहुंचने पर रोड़ के किनारे चल रहा युवक जो अपने हाथ मे प्लास्टिक के बैग मे कुछ सामान रखा था,
पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम सतीश दास आत्मज महेश दास उम्र 19 वर्ष साकिन थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक से प्लास्टिक बैग मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर अचानक ग्राउंड तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर भागने का कारण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर झोला से 15 नग Rexogesic buprenorphine injection एवं 25 नग Avil pheniramine maleate injection कुल 40 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 40000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र कुजूर, आरक्षक दीनदयाल सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश राय, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, केवल साहू सक्रिय रहे।