
अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक आरक्षक के सूने मकान समेत आसपास के अन्य घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूर्व में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। फरार चल रहे इस आरोपी को भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि बरामद की गई है।
गांधीनगर पुलिस की सक्रियता और लगातार तलाश के चलते आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है।