
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत 569 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शैक्षणिक स्थलों का किया अवलोकन, वैज्ञानिक सोच और कृषि ज्ञान के प्रति बढ़ी रुचि
आज दिनांक 13 अप्रैल 2025, दिन रविवार को छत्तीसगढ़ शासन की समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लखनपुर, जिला सरगुजा द्वारा शैक्षिक भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला मिशन समन्वयक श्री रवि शंकर तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।
शासन के निर्देशानुसार इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यालय के कुल 569 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भ्रमण यात्रा की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे विद्यालय परिसर से की गई, जिसे विद्यालय के प्राचार्य ऋषि कुमार पांडे तथा शिक्षकगणों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण समिति में अपूर्ण प्रधान, श्रवण कुमार साहू, कल्पना सिंह, अंकित यादव, प्रतिमा कश्यप और रीमा यादव सक्रिय रूप से शामिल रहे।
इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों को महामाया शक्कर कारखाना केरता प्रतापपुर, कृषि अनुसंधान केंद्र, कृषि महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन तथा वाटर पार्क जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन कराया गया। इन स्थलों के भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा कृषि के नवीनतम उपकरणों और तकनीकों की समझ प्रदान करना रहा।
शैक्षिक भ्रमण का मूल उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना था। सभी छात्रों को उनके अभिभावकों की पूर्व सहमति से भ्रमण में सम्मिलित किया गया। भ्रमण के दौरान संबंधित स्थलों के प्रबंधकों द्वारा छात्रों को जानकारी प्रदान की गई, वहीं विभिन्न विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं के समाधान हेतु सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और ज्ञान अर्जित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण है।