
मंदिर परिसर में होंगे विविध कार्यक्रम
चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में पहला बैशाख सह स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर है। इस वर्ष पहला बैशाख को लेकर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। कार्यकम के तहत आगामी 15 अप्रैल मंगलवार को मंदिर में बंगला वनवर्ष मनाया जाएगा।
इस उपलक्ष्य पर मंदिर परिसर में अखंड अष्ठ प्रहर हरि नाम संकीर्तन एवं सत्यनारायण पूजा और होम यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। अखंड अष्टम प्रहर संकीर्तन सुबह चार बजे से शुरू होगा और यह 16 अप्रैल सुबह चार बजे तक जारी रहेगा।
हरि संकीर्तन कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण संप्रदाय बांकुड़ा के हरि संकीर्तन मंडली के द्वारा नाम हरि संकीर्तन गान की प्रस्तुति दी जाएगी। 15 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे सत्यनारायण पूजा यज्ञ और शाम साढ़े छह बजे महाभोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा।
16 अप्रैल की शाम साढ़े छह बजे स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकर आज मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्रीकान्त मजूमदार ने कहा कि 16 अप्रैल को शहर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों और विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अचिंत कुमार ने कहा कि राधा गोविंद मंदिर की स्थापना 1969 में हुआ था। बंगाली समाज और चंद समाज सेवियों के प्रयास से इसकी स्थापना की गई थी। मंदिर में श्रद्धालुओं को शांति और सुकून का अहसास होता है। इस अवसर पर अचिंत्य कुमार मंडल, सुरेंद्र नाथ राय ,रघुनाथ रवानी, नकुल रवानी, पुजारी संजीव रथ, प्रवीर बनर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।