
रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया हुए शामिल।
मुन्ना महन्त
छाल :- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पुसल्दा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिस्तरीय सामाजिक ग्रन्थ का आयोजन महंत समाज पुसल्दा के द्वारा किया गया। इस ग्रंथ की शुरुआत दिनांक 07 अप्रैल 2025 को हुई, जिस दिन क्षेत्र के विभिन्न गांव से आई आमीन माताओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकली गई।
जिसके बाद सांध्य आरती एवं रात्रि ग्रंथ गायन एवं प्रवचन हुई,08 अप्रैल एवं 09 अप्रैल को भी आरती एवं ग्रंथ, प्रवचन लगातार सम्पन्न होते रहे। वहीं 10 अप्रैल को सात्विक चौका के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र की महंत समाज के लोग बहुत ही अधिक संख्या में शामिल हुए। आपको बता दे कि यह कार्यक्रम का चौदह वर्ष है। जो लगातार हर वर्ष संपन्न होते है । इस वर्ष संपन्न हुए ग्रंथ में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ लोकसभा के सासंद राधेश्याम राठिया और क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया एवं वृंदावन से गिरिराज जी शामिल हुए।
सासंद राधेश्याम राठिया जब त्रिस्तरीय सामाजिक ग्रन्थ में शामिल हुए तो अपने आप को रोक नहीं सके और मंच में पहुंच तबला वादन कर अपने वादन से संत समाज को खुश कर दिया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया, जनपद पंचायत सदस्य कांति राठिया,
ग्राम पंचायत पुस्लदा सरपंच कमला रामजीलाल राठिया सहित कई अन्य ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सम्पन्न होने पर महंत समाज पुसल्दा द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सहयोग करने वालों का दिल से आभार जताया है