बिसरा प्रखंड़ में स्थित बिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सारूबहार में आज सुबह तकरीबन सात बजे एक कार क्रमांक ओडी 14 एबी 6341 एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 14ई 0766 को पीछे से टक्कर मारती हुई तेजी से फरार हो गई।

घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार
इस मोटरसाइकिल में सारूबहार के बड़काटोली निवासी मतलू ओराम अपनी पत्नी के साथ कही जा रहा था। कार द्वारा टक्कर मारने के कारण मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। और मोटरसाइकिल भी कफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के घटित होने के बाद से स्थानीय लोगों ने दुर्घटना स्थल पर सड़क मार्ग को पेड़ की टहनियाँ डालकर अवरूद्ध कर दिया ।जिससे इस सड़क मार्ग में यातायात बाधित हो गई है, जिसके कारण बिसरा से होते हुए बागडेगा, बारीलेपटा, सोरडा़, नुआगाँव, लोआराम और राउरकेला तक जाने वाली आधा दर्जन यात्री बसे, आटो रिक्शा आदी बाधित हुई है। इस जाम के कारण ग्रामीण किसान जो राउरकेला, बंडामुंडा़ की ओर शब्जी बेचने के लिए लेकर जा रहे थे वह भी फंसे हुए है।

इतना ही नही वन विभाग की गाड़ी भी जाम का शिकार हुई है।
मौके पर बिसरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार नायक अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है। मौके पर स्थानीय सरपंच व अन्य पंचायत सदस्य भी उपस्थित है और सभी मिलकर मामले के समाधान का प्रयास कर रहे है।

बिसरा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार नायक और सहायक निरीक्षक गयाधर बारिक ,अन्य पुलिसकर्मीयों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने और लोगो को समझाबुझा कर जाम खुलवाने का पूरा प्रयास कर रहे है। खबर बनाए जाने तक पिछले चार घंटों से जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
