
अम्बिकापुर। थाना गांधीनगर पुलिस को मनेन्द्रगढ़ रोड पर लगातार हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ₹3.55 लाख का मशरूका और चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
तीनों मामलों का खुलासा, CCTV फुटेज और तकनीकी सहायता से दबोचे आरोपी
थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से विश्रामपुर और सूरजपुर इलाके से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सभी ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।
बरामद सामान
₹192080 नगद
26 नग साड़ी
आसुस लैपटॉप
9 मोबाइल
चांदी के गहने (पायल, चैन, झुमका, बिछिया, लॉकेट, सिक्का)
वुडन आलमारी, पलंग, कूलर, गैस सिलेंडर, चूल्हा, गद्दा
2 मोटरसाइकिल
कुल अनुमानित मूल्य — ₹3,55,580
तीनों घटनाओं का विवरण
पहला मामला (दिनांक 31/03/25)
प्रार्थी रोहित प्रताप ने रिपोर्ट दी कि अम्बेडकर चौक स्थित मेगाशॉप स्टोर से ₹3,21,190 नगद चोरी हुआ। FIR नं. 211/25, धारा 331(4), 305(A) BNS दर्ज।
दूसरा मामला (दिनांक 06/04/25)
प्रार्थी शिवशंकर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीजी कॉलेज के सामने मिनी शो और जरही जयपुर दुकान से रात में नगद, साड़ी और आसुस लैपटॉप चोरी। FIR नं. 229/25, धारा 331(4), 305(A) BNS दर्ज।
तीसरा मामला (दिनांक 04-05/04/25)
प्रार्थी नरेश अग्रवाल ने बताया कि सांवन क्लाथ कपड़ा दुकान से ₹70,000 नगद और ₹20,000 का कपड़ा चोरी। FIR नं. 233/25, धारा 331(4), 305(A) BNS दर्ज।
गिरफ्तार आरोपी
- अर्जुन देवांगन (22) — कैलाशपुर, कोब्दा, सूरजपुर
- नानू देवांगन (30) — रामानुजनगर, सूरजपुर
- कार्तिक देवांगन (24) — आमगांव, सूरजपुर
- पुन्नू अगरिया (22) — सिलफिली, पांडवनगर, सूरजपुर
- अमित तिर्की (26) — परमेश्वरपुर, सूरजपुर
- चंचल देवांगन (22) — आमगांव कुरकुरी, सूरजपुर
इन आरोपियों ने विश्रामपुर और सूरजपुर में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी गौरव कुमार पाण्डेय और उनकी टीम —
रश्मि सिंह, नवल दुबे, विवेक पाण्डेय, विरेन्द्र कुजूर, दिलसाय कुजूर, बृजेश राय, अतुल सिंह, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, देवेंद्र पाठक, जितेंद्र मिश्रा, घनश्याम देवांगन, वीरेंद्र पैकरा, रमेश राजवाड़े, जितेश साहू व थाना विश्रामपुर स्टाफ का विशेष योगदान रहा।