
स्टेशन परिसर में लिया स्वच्छता की सपथ
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वीं जयंती के अवसर पर स्टेशन के समीप स्थित गांधी प्रतिमा में माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी रेल कर्मचारियों ने स्वच्छता की सपथ ली। इस अवसर पर मुख्य रुप में वाणिज्य निरीक्षक जितेंद्र प्रधान, मुख्य वाणिज्य कार्यालय अधीक्षक एस के मुंडा, स्टेशन अधीक्षक बी एन सिंह सहित विभिन्न विभाग के बड़ी संख्या में रेल कर्मियों ने बापू को माल्यार्पुण तथा पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गौरतब है कि गांधी जयंती को लेकर पूरे रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।
रेलवे की और सेस 16 सितंबर से मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न जगहों में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ साथ पौधारोपण किया गया है। रेलवे गैर रेलवे समाजिक संगठनों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। विभिन्न रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को स्वच्छा के प्रति जागरुक करने के साथ साथ यात्रियों से फिटबेक लिया गया। अस्पतालों में आरपीएफ सहित विभिन्न विभागों में अपनी अपनी कसौटी पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।