
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधान सभा के बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत में गुरुवार को आदिवासी हो मुंडा युजीवीवा विकास समिति द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा में आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, मिथुन गागराई तथा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में युवकों ने रक्तदान किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का रक्तदान शिविर का आयोजन होने से युवाओं में जागरूकता आएगी। साथ ही सड़क दुर्घटना तथा अन्य बीमारियों में इस क्षेत्र के लोगों को रक्त की जरुरत पड़ती हैं वह भी इससे पूरा होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं।
इसलिए सभी युवाओं को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। साथ ही अन्य युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना चाहिए। वहीं शिविर में मां रासमुनी इंटरप्राइजेज कंसरा और सुमिता होता फाउंडेशन चक्रधरपुर ने सहयोग किया। मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक कृष्णा सांडिल, कृष्णा गागराई, अध्यक्ष मंत्री बांकिरा, सचिव सुनिल लागुरी, कोषाध्यक्ष गोन्डो गागराई, संतोष नाग, विरेन्द्र गागराई, सुगना सांडिल, सुनिल गागराई, सुरेन्द्र लागुरी, मागेया गागराई, मंगल गागराई, दुर्गा सांडिल आदि उपस्थित थे।