विधायक जगत माझी ने गुदड़ी के एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के भवन निर्माण का किया निरीक्षण, मिली खामियां

-स्कूल निर्माण में ईंट की गुणवत्ता है खराब, जगह-जगह टूटकर गिर रही है दीवार
-वर्ष 2017 से शुरू हुआ भवन का निर्माण कार्य अब भी है अधूरा
चक्रधरपुर। सिंहभूम जिला के मनोहरपुर विधान सभा के विधायक जगत माझी ने गुदड़ी प्रखंड के दौरे के क्रम में इस क्षेत्र के कांसकेल में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाया। स्कूल भवन के निर्माण कार्य में जिस ईंट का उपयोग किया गया है उसकी गुणवत्ता काफी खराब है।
जिससे भवन में कई जगह दीवार टूटकर गिर रही है। निर्माण कार्य के लिए जो ईंट रखा हुआ है, उसे देखकर भी विधायक ने सवाल किया कि ऐसी ईंटों से भवन का निर्माण कार्य होने से भवन कितने दिनों तक टिकेगा। विधायक ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता की काफी कमी देखकर नाराजगी जतायी। ज्ञात हो कि गुदड़ी के कांसकेक में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल का निर्माण कार्य वर्ष 2017 से शुरू हुआ था।
लेकिन भवन का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है। जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को इस विद्यालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में काफी सुस्ती बरते जाने के कारण अबतक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है।
अभी भी भवन का निर्माण कार्य बंद है। क्षेत्र के ग्रामीणों से भवन निर्माण के बारे में शिकायत मिलने के बाद विधायक जगत माझी ने भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक ने मौके पर भवन निर्माण कार्य पर संवेदक की कार्यशैली पर नाराजगी जताया।
मौके पर विधायक के साथ झामुमो नेता रोलेन बरजो, सुनील बुढ़, दशरथ सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।