सहकारी बैंक में तबादला ड्रामा: आदेश जारी, 24 घंटे में रद्द; सवालों के घेरे में प्रशासन

सूरजपुर । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में इन दिनों तबादलों को लेकर अजीबो-गरीब खेल देखने को मिल रहा है। पहले तबादलों के आदेश जारी किए जाते हैं और फिर चंद घंटों में ही उन्हें रद्द कर दिया जाता है। इससे न केवल बैंक कर्मी हैरान हैं, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

हाल ही में अम्बिकापुर शाखा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा चार कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी किए गए थे। इनमें भूपेंद्र सिंह परिहार, सहायक लेखापाल को बतौली, शेषमणि मिश्रा को बतौली से कुसमी, दिनेश लाल को वाड्रफनगर से अम्बिकापुर और ललिता सिन्हा को कमलेश्वरपुर से पेटला शाखा भेजने के आदेश शामिल थे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 24 घंटे के भीतर ही ये आदेश वापस ले लिए गए।
सूत्रों की मानें तो इस तबादला प्रकरण के पीछे पैसों की लेन-देन और ऊपरी दबाव की भूमिका बताई जा रही है। इससे कर्मचारियों में रोष है और उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, इस तरह के ‘तबादला खेल’ पर तत्काल रोक लगाने की मांग भी उठाई जा रही है।
यह मामला न केवल बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर मचे भ्रष्टाचार के खेल की ओर भी इशारा करता है।





