क्रोधित माता लक्ष्मी ने तोड़ा भगवान जगन्नाथ का रथ , मौसी बाडी पहुंच कर धामिर्क परंपराओं के साथ रथ तोड़ कर मनाया गया हेरा पंचमी उत्सव

चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के कराईकेला मौसीबाडी गुंडीचा मंदिर पुरानाडीह में गुरुवार शाम को हेरा पंचमी उत्सव मनाया गया। हेरा पंचमी (गुस्साए माता लक्ष्मी का भगवान का रथ तोड़ना) कायर्क्रम आयोजन किया गया। भजन कीर्तन के साथ श्री मंदिर से सैकडों श्रद्धालुओं व पंडितो के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ क्रोधित माता लक्ष्मी को मौसीबाडी लाया गया।
जहां धार्मिक मान्यताओं के साथ परंपरागत तरीके के भगवान जगन्नाथ का रथ तोड़ा गया। जिसके उपरान्त गुण्डीचा मंदिर परिसर में माता लक्ष्मी जी के क्रोध को शांत करने के लिए मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र ठाकुर द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर उनके क्रोध को शांत किया गया। मौके पर सैकडों महिलाएं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण एवं ग्रहण किया गया।
क्रोधित माता लक्ष्मी को शांत करा कर उन्हे पुनः भजन कीर्तन के साथ श्री मंदिर लाया गया। हेरा पंचमी उत्सव को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर माता लक्ष्मी के रथ तोड़ने की परंपरा का गवाह बनी। कायर्क्रम को सफल बनाने के लिए जगन्नाथ पूजा कमिटि 64 मौजा के सैकडो श्रद्धालु मौजुद थे।