
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों ने शव सड़क पर रख कर आधा घंटा चक्का जाम किया। समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।पुलिस मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी।
त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि ग्राम पालगी निवासी 23 वर्षीय युवक पिंटू सोनी पिता सुदेश्वर सोनी सवेरे 8 बजे बाइक से पैसा लेने घर से निकला था,पैसा लेकर वापस घर की ओर लौट रहा था तभी रामानुजगंज की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक CG 15 EF 9921 ने बाइक क्रमांक CG15 DR 9445 सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेलर चालक घाट पेंडारी के पास वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रख वाड्रफनगर रामानुजगंज़ मुख्य मार्ग में लगभग आधे घंटे चक्काजाम किया।
चक्काजाम की सूचना मिलते हीं रामानुजगंज नायब तहसीलदार, त्रिकुंडा थाना प्रभारी रामनगीना यादव, बसंतपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, डिंडो चौकी प्रभारी मनोज नवरंगे मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।पुलिस मर्ग अपराध कायम कर विवेचना कर रही है।