
पत्थलगांव। जशपुर पुलिस ने एक और अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 48 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के भाथूडांड इलाके का है, जहां युवक सुधन दास का शव एक खेत में मिला था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई थी, जिसमें आरोपी जयशंभु दास महंत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी के बीच विवाद की वजह आरोपी की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती की कोशिश थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, जो बाद में हत्या तक पहुंच गया। आरोपी ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की भरसक कोशिश की, लेकिन साइंटिफिक और मनोवैज्ञानिक जांच तकनीकों के आगे उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई।
हत्या का पूरा घटनाक्रम ऐसे आया सामने
दिनांक 4 अप्रैल को भाथूडांड जाने वाले रास्ते के किनारे खेत में युवक सुधन दास का शव मिला था। शव की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत गला दबाकर की गई है। इसके बाद हत्या का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू हुई।
जांच के दौरान साइबर सेल की मदद से संदेही जयशंभु दास महंत को हिरासत में लिया गया। शुरूआत में आरोपी ने मृतक को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कहानी सुनाई, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी ने बताया कि 3 अप्रैल की शाम वह सुधन दास और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मोटरसाइकिल से मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गया था। वहीं पर सुधन दास ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिस पर दोनों में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर जयशंभु ने सुधन दास का गला दबा दिया। इसके बाद आरोपी ने शव को वहीं छोड़ दिया और मोटरसाइकिल छिपाकर शादी समारोह में वापस चला गया।
पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। आरोपी को 6 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पुलिस टीम को मिला सम्मान
इस मामले की तेज़ी से जांच और गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेष जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, सउनि हरिराम टंडन, आरक्षक तुलसीदास रात्रे, आषिषन टोप्पो, पदुम वर्मा, कमलेश्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।