
सुदुरवर्ती दर्जनों गांवों के 149 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य जांच
भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर के तात्वाधान में आयोजित हुआ शिविर
चक्रधरपुर। भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर द्वारा संचालित गुदड़ी प्रखंड के सुदुरवर्ती लोड़ाई गांव स्थित स्वामी प्रणवानंद गैर आवासीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को विशेष हैल्थ एंड डेंटल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य रुप से भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डा. पी जेना, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार विश्वास एवं सहायक स्वस्थ्य कर्मियों के द्वारा स्कूल और आसपास के गांवों के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उन्हें दवाई दी गई।
शिविर में मुख्य रुप से गुदड़ी अंचल के जाते, देवां, डूरा, बनजीरा, डिंडापाई के बिरहोर जाति अनुसूचित जाति और जनजाति के सैकड़ों लोगों का विभिन्न प्रकार के बिमारियों की जांच किया गया एवं उन्हें दवाईयां दी गई। शिविर में 102 सामान्य मरीज, 47 दंत मरीज सहित कुल 149 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उन्हें दवाई दी गई।
इस शिविर पर भारत सेवाश्रम संघ का मोबाईल चिकित्सा ईकाई के द्वारा भी लोगों को चिकित्सा सेवा मुहैया कराया गया। शिविर में दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डा. विश्वास ने दर्जनों लोगों का दंत जांच किया एवं उन्हें आवश्यक दवाईयां और दांतो की स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रखने की सलाह दिया।
शिविर में लोड़ाई गैर आवासीय स्कूल के प्रधान शिक्षक सुरेंद्र सिंह गंजू, भारत सेवाश्रम संघ के परियोजना संयोजक बलराम आचार्य ,मैनेजर प्रमथ दत्ता सहित बड़ी संख्या में लोग शिविर में शामिल हुए। शिविर में सुदुरवर्ती अंचल के दर्जनों गांवों के महिला पुरुष और पुरुषों ने उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया।
विदित हो कि भारत सेवाश्रम संघ चकधरपुर के द्वारा भारत सरकार के जनजतीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से चक्रधरपुर में 20 शय्यायुक्त अस्पताल गैर आवासीय विद्यालय और मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित किए जा रहे हैं जिसमें बंदगांव प्रखंड के कुंदरुगुटू में गैर आवासीय विद्यालय, नुआमुंडी टातिबा गैरआवासीय विद्यालय, रेंगालबेडा गैरआवासीय विद्यालय शमिल हैं। इन विद्यालयों में छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने के साथ साथ समय समय पर नियमित रुप से चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है।
जमशेदपुर और सरेईकेला खरसांवा जिला में भी चल रहा भारत सेवाश्रम संघ का सेवा कार्य मानव सेवा हिंदु धर्म और शास्त्रों का प्रचार और जंगल महल में रहने वाले दलित शोषित गरीबों में स्वास्थ्य शिक्षा और उन्हें समाज में धारा में लाने के उद्देश्य से शुरु किए गए भारत सेवाश्रम संघ के तात्वाधान में जमशेदपुर में वर्तमान स्वामी मुक्तात्मानंद जी के नेतृत्व में चक्रधरपुर और जमशेदपुर और खरसांवा जिले के विभिन्न अंचलों में स्कूल और अस्पताल का संचालन कर लोगों का सेवा किया जा रहा है।
जमेशदपुर के सोनारी में कक्षा 1 से लेकर 10 तक आवासीय विद्यालय ,मोबाईल मेडिकल यूनिट, 20 शय्यायुक्त अस्पताल शामिल है। वहीं सरेईकेला खरसावां जिले के समनपुर और सुंदरनगर में बालिका आवसीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। सभी योजनाओं का संचालन परियोजना संयोजक बलराम आचार्य और प्रबंधक प्रमथ दत्ता के द्वारा किया जाता है।