
एसडीओपी प्रभात पटेल प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर चौकी प्रभारी संजय नाग सड़कों पर निकले एवं आज एम वी एक्ट के तहत कार्यवाही की इसके तहत आज 21 चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 9200 का फाइन काटा गया ।
इस के तहत ट्रिपलिंग सवारी बिना नंबर प्लेट वाहन नो पार्किंग में रखे वाहनों पर कार्यवाही की गई । यही कार्यवाही अग्रसेन चौक ,स्टेशन रोड ,पुत्रिशाला रोड से मुख्य चौक में की गई है ।
बता दे कि दुकानों के बाहर बेतरतीब रखे सामान जिससे आने जाने वाले को समस्या होती है यातायात व्यवस्था बिगड़ती है उन्हें समझाइश देकर समानों को अंदर कराया गया एवं यातायात नियंत्रण की कार्यवाही खरसिया पुलिस द्वारा की गई





