बोलेरो वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, मामले मे शामिल आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया बोलेरो कुल किमती मशरुका लगभग 10 लाख रुपये किया गया बरामद
प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शिव भरोष राजवाड़े साकिन भरतपुर चौक लखनपुर दिनांक 08/03/25 को अपने सफेद बोलेरो प्सल क्रमांक सीजी/15/बी/3979 को शाम को अपने घर के सामने खड़ी किया था उसी रात के भोर लगभग 4.00 बजे घर के बाहर आवाज होने पर बाहर निकल कर देखा तो प्रार्थी का बोलेरो मौक़े पर नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 55/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मे शामिल आरोपियों एवं माल मशरुका का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि एक संदिग्ध व्यक्ति लखनपुर पेट्रोल पम्प के पास उक्त चोरी किये हुए बोलेरो कों लेकर आया है,
सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति कों हिरासत में लेकर थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जी आरोपी द्वारा अपना नाम अजहर खान उर्फ अजहरुद्दीन आत्मज इस्लाम मिरदहा साकिन टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर का होना बताया,
आरोपी से उक्त बोलेरो वाहन चोरी के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के निशानदेही पर चोरी की गई बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी/15/बी/3979 को बरामद किया गया हैं,
प्रकरण सदर मे आरोपी द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे धारा 111,3(5) बी. एन. एस. जोड़कर आरोपी कों प्रकरण मे गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक प्रवीण चंद तिवारी, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, चित्रसेन प्रधान, श्याम सुन्दर सक्रिय रहे।