
राजपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर में चैती छठ पर्व पर मां महामाया गंगा दशहरा सरोवर में स्थानीय व्रतियों ने किया घाट बंधन, पूर्व में चैती छठ पर्व पर अधिकांश व्रतियों के द्वारा घर में ही पर्व को मनाया जाता था
लेकिन इस बार महामाया मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश पांडेय की पहल से महामाया सरोवर में व्रतियों के द्वारा छठ पर्व का अर्घ्य देने के साथ ही घाट बंधन किया गया
वहीं पुजारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष चैती छठ पर्व की शुरुआत महामाया सरोवर की गई आने वाले समय की व्रतियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी वहीं घाट बंधन के दौरान विकास कुमार सिंह, विनय यादव, भानु प्रजापति, पार्षद विश्वास कुमार गुप्ता व अन्य भक्त गण उपस्थित थे ।