
चार दिन पहले मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होने से हुई थी कई किलोमीटर रेल पटरी क्षतिग्रस्त
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने रविवार देर रात को चक्रधरपुर रेल मंडल के जामकुंडिया पदापहाड़ रेल खंड का दौरा किया। डीआरएम हुरिया, एडीआरएम इंफ्रा अजित कुमार सहित अन्य अधिकारियों का एक टीम देर रात को विशेष सेलून से जामकुंडिया पहुंचे। वहां पिछले चार दिनों से चल रहे पटरी दुरुस्त करने का काम का निरीक्षण किया।
जामकुंडिया-पदापहाड़ के बीच लगभग चार किलोमीटर तक के दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हो गए पटरी निर्माण का कार्य का जायजा लिया। डीआरएम ने जामकुंडिया के 75 गेट एरिया का निरीक्षण किया। बताते चलें कि चार दिन पहले जामकुंडिया में मालगाड़ी का डिब्बा बेपटरी होकर लगभग तीन चार किलोमीटर तक रेल पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
दुर्घटना के बाद से यहां रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम दिन रात चल रहा है। राजखरसांवा से डांगुआपोंशी के बीच विभिन्न स्टेशनों के ट्रेक मेंटेनर सहित बड़ी संख्या में निजी कर्मचारी भी दिन रात लाईट लगाकर पटरी दुरुस्त करने में लगे है। चुंकि रविवार और सोमवार को इस वित माह का अंतिम दिवस होने एवं माल लोडिंग का लक्ष्य को पूरा करने के लिए डीआरएम ने इस क्षेत्र का दौरा किया। डीआरएम के द्वारा कई दिनों से इस रेल खंड का लगाताक दौरा किया जा रहा है। रविवार देर रात को रेल पटरी में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के साथ साथ कई लोडिंग एरिया का भी डीआरएम ने निरीक्षण किया।
लोडिंग रेक बढ़ाने के लिए हुआ था विमलगढ़ में चक्का जाम
चक्र धरपुर रेल मंडल के ओड़िशा सीमापवर्ती स्टेशनों के लोडिंग एरिया यथा रेगड़ा, राक्सी, पटासाही, बिमलगढ़, चांदीपोस, बरसुवां ेमें रेक बढ़ाने की मांग पर विमलगढ़ र्लवे स्टेशन में स्थानीय लोगों ने 25 मार्च को लगभग 6 घंटे रेल रोको आंदोलन किया था। इस घटना के बाद एआरएम बंडामुंडा और सुंदरगढ़ के सब कलेक्टर की मौजुदगी में रेलवे ने अप्रैल से रेक बढ़ाने का लिखित आश्वासन दिया था।
जिसके फलस्वरप डीआरएम तरुण हुरिया ने राजखरसावां डांगुआपोशी रेलखंड में माल लोडिंग रेक बढ़ाने और लोडिंग क्षमता को बढ़ाने के क्षेत्र में दिन रात मेहनत कर रहे हैं। समय समय पर वे अकेले ही विभिन्न रेल खंडो का दौरा कर कार्य को बेहतर बनाने का प्रयास करने जूटे हुए हैं।