
चक्रधरपुर आरपीएफ के नए थाना प्रभारी कमलेश सोरेन इसके पहले मंडल सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय में डाटा सेल में पदाधिकारी के तौर पर कार्यारत थे। रांची रेल मंडल में उनका रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी के तौर पर अच्छा अनुभव है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी होने एवं क्षेत्र का खास ेभगौलिक भाषायी अनुभव और ज्ञान होने के कारण उनसे लोगों का मंडल में बेहतर कार्य की अपेक्षा रहेगा।
विक्रम सिंह को दी गई विदाई
आरपीएफ के निवर्तमान थाना प्रभारी विक्रम सिंह को रविवार देर शाम को गांधी पार्क में विदाई दी गई। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी, सहायक सुरक्षा आयुक्त एस सी सिन्हा, सहायक सुरक्षा आयुक्त राउरकेला,
आदित्यपुर ओसी ए के सिंह, ओसी सीनी अमल कुमार घोष,ओसी डांगुआपोशी बिजेंद्र घोष, ओसी मनोहरपुर सुरेंद्र कुमार, राजगांगपुर के मुकेश कुमार, सीआईबी भोला सिंह, ओएम कोया सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ एवं मंडल के विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल होकर विक्रम सिंह के कार्यकाल की तारीफ की उनके खडगपुर में बेहतर कार्य की कामना की।