प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले मे विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 02 युवक किये गये गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस टीम आरोपियों के कब्जे से कुल 520 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल किमती मशरुका 416000/- रुपये किया गया बरामद
नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्यवाही
आरोपियों द्वारा उक्त मादक पदार्थ अम्बिकापुर से खरीदी कर जगह जगह पर विक्रय करते हुए अपने स्थानीय ग्राम भदार राजपुर ले जाकर विक्रय करने की थीं योजना
प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम कों दिनांक 22/03/25 कों मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि दो युवक सफ़ेद रंग के ऑल्टो कार क्रमांक सीजी/15/बी/7602 के डिक्की मे नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए संजय पार्क के सामने सुनसान जगह पर ग्राहक का इंतज़ार कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर देखा गया जो संजय पार्क के पास सुनसान जगह पर सफ़ेद रंग के ऑल्टो कार क्रमांक सीजी/15/बी/7602 मे 02 युवक बैठे हुए मिले, जिससे नाम पता पूछने पर एक विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य आरोपी द्वारा अपना नाम समीर अली पिता उमरूद्दीन उम्र 21 साल निवासी ग्राम भदार पोस्ट कमारी थाना राजपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज का होना बताया,
पुलिस टीम द्वारा विधि से संघर्षरत बालक समेत अन्य आरोपी से ऑल्टो कार मे बैठे रहने के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया गया, जो विधि से संघर्षरत बालक समेत उक्त आरोपी के कब्जे मे रखे कार क्रमांक सीजी/15/बी/7602 के डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की मे रखे सफ़ेद झोला मे रखे हुए कुल 410 नग buprenorphine injection मात्रा 820 एम. एल. एवं 110 नग Avil injection मात्रा 1100 एम. एल. कुल जप्त इंजेक्शन 520 नग कुल मात्रा 1920 एम. एल. कुल किमती मशरुका लगभग 416000/- रुपये बरामद किया गया,
उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के सबंध मे विधि से संघर्षरत बालक समेत अन्य आरोपी से उक्त प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन कों अम्बिकापुर से खरीदकर जगह जगह बिक्री करते हुए भदार राजपुर ले जाकर बिक्री करने की योजना बताया गया हैं,
विधि से संघर्षरत बालक समेत अन्य आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑल्टो कार क्रमांक सीजी/15/बी/7602 जप्त किया गया हैं, विधि से संघर्षरत बालक समेत अन्य आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 201/25 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधि से संघर्षरत बालक कों गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड एवं अन्य आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक विवेक राय, नितिन सिन्हा, दीपक दास, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता, संजीव पाण्डेय, लाल बाबू सिंह, सैनिक संतोष पटेल सक्रिय रहे।