अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद बिक्री के मामले में सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले में शामिल आरोपिया की गई गिरफ्तार

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 72 पुड़िया अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 7200/- रुपये किया गया बरामद
नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त में शामिल आरोपियों पर लगातार की जा रही सख़्ती से कार्यवाही
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 23/03/25 कों थाना लखनपुर पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिला कि लखनपुर वार्ड क्रमांक 12 निवासी महेश्वरी महंत अपने घर मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखी हैं, जिसे पुड़िया बना बना कर रखी हैं,
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर रवाना हुए जो उक्त महिला महेश्वरी महंत अपने घर के बाहर उपस्थित मिली, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम महेश्वरी महंत पति रामेश्वर दास उम्र 45 वर्ष साकिन पावर हाउस के पीछे थाना लखनपुर का होना बताई,
संदेही कों मुखबीर सूचना से अवगत कराकर सहमति लेकर तलाशी कार्यवाही की गई जो घर के परछी से एक स्टील के परात मे कागज के छोटे छोटे 72 पुड़िया मे रखा मादक पदार्थ गांजा का कली कुल किमती लगभग 7200/- रुपये मिला, बरामद गांजा कों समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपिया का कृत्य सादर धारा का होना पाया जाने पर थाना लखनपुर मे मामले मे अपराध क्रमांक 69/25 धारा 20(बी) एन.डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक कृष्णा यादव, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक पन्ना लाल, सुरजीत कोरी, पीताम्बर सिंह, महिला आरक्षक मानिता तिग्गा, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, चित्रसेन प्रधान शामिल रहे।