छत्तीसगढ़

भारी बारिश से उफनी रेड नदी, केदमा में ट्रैक्टर फंसा, किसानों की फसलें प्रभावित

उदयपुर के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि, जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ा

उदयपुर। जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार दोपहर तेज बारिश हुई, जिससे रेड नदी उफान पर आ गई। उदयपुर, केदमा, लक्ष्मणगढ़, डांडगांव और सलका समेत कई क्षेत्रों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। इस कारण किसानों की फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

बारिश के चलते केदमा में रेड नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे एक ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गया। खतरा भांपते हुए ट्रैक्टर सवार लोगों ने समय रहते वाहन को वहीं छोड़कर सुरक्षित किनारे पर शरण ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

किसानों को नुकसान, प्रशासन अलर्ट पर

ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। खेतों में खड़ी फसलों पर ओले गिरने से कई जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसानों की क्षति का आकलन किया जा रहा है।

बारिश के कारण जलभराव की स्थिति

क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। प्रशासन ने नदी किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button