राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अलीशा ने जीता स्वर्ण पदक , पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना सभा में प्रधान आचार्य आनंद प्रधान ने किया मेडल पहनाकर सम्मान

चक्रधरपुर। पंप रोड स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की अलीशा कुजूर ने राँची में आयोजित हुए राज्य स्तरीय 24 वें सब जूनियर ताईक्वाँडो चैम्पियन में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। बुधवार को विद्या मंदिर के वंदना सभा में प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान व अन्य आचार्यों के द्वारा बहन अलीशा को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिवार की ओर उनकी जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य श्री प्रधान ने कहा की अलीशा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। इससे विद्या मंदिर के अन्य छात्रों की भी ताइक्वांडो में दिलचस्पी बढ़ेगी। अलीशा आगे भी इस प्रकार बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है की 5 से 7 जुलाई तक रांची में आयोजित हुए 24 वें सब जूनियर एवं जूनियर पूमने ताइक्वांडो चैंपिनशिप में पश्चिमी सिंहभूम ने 37 पदक जीते है। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 28 एवं बालिका वर्ग में 36 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वर्ग में पदक जीते है। प्रतियोगिता में पदक जीतने वालें खिलाड़ियों का चक्रधरपूर पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया। अभी विजेताओं से जुड़ी संस्थाओं के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।