पापा हमें छोड़ दो.. दर्द से चीखते रहे मासूम, लेकिन पीटता रहा निर्दयी बाप, वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा
अशोकनगरः Father beats his children मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से विवाद होने पर एक निर्दयी पिता ने अपने मासूम बच्चों पर कहर बरपाया। उसने अपने चार और पांच साल के बच्चों को पहले उल्टा लटकाया और फिर दोनों जमकर पिटाई की। बच्चे नहीं… नहीं चिल्लाते रहे, पर बेरहम पिता पीटता रहा। इतना ही नहीं उसने इसका वीडियो बनाकर उनकी मां भेजा। महिला ने चंदेरी थाने में इसका वीडियो दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
Father beats his children मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चंदेरी मीट मार्केट का है। जहां भगवान दास परिहार द्वारा अपने ही दो मासूम बच्चों को रस्सी से उल्टा टांग कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। दरअसल, पत्नी राधाबाई के साथ एक साल पहले भगवान दास ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद वह पहले तो अपने बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रहने लगी थी, लेकिन बाद में भगवान दास बच्चों को अपने साथ चंदेरी ले आया था। दवाव बनाने उसने अपनी पत्नी को फोन लगाकर बच्चों के साथ मारपीट करने की बात बताई। बाद में उसने बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो भी पत्नी को भेजा। इसके बाद महिला ने चंदेरी आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।