जबरन दुष्कर्म के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
महिला सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 06/02/25 कों थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का इंस्टाग्राम के माध्यम से अनुराग लहरे नामक युवक से जानपहचान हुआ था, जो खुद कों बैंगलोर का निवासी होना बताया था, जानपहचान होने के बाद अनुराग प्रार्थिया से मोबाइल के जरिये बातचीत करता था,
कि दिनांक 07/12/24 कों अनुराग प्रार्थिया कों फ़ोन कर जरुरी काम होने की बात बोलकर बस स्टैंड अम्बिकापुर बुलाया और प्रार्थिया कों बस स्टैंड के एक होटल मे ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं,
इस दौरान आरोपी प्रार्थिया का अश्लील फोटो/विडिओ बनाकर अपने मोबाइल मे रखकर वायरल किया हैं, मामले मे पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 43/25 धारा 64(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पीड़िता का कथन लेख कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी अनुराग लहरे कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम अनुराग कुमार लहरे आत्मज हीरालाल लहरे उम्र 24 वर्ष साकिन विद्याडीह टांगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर का होना बताया,
आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाइल कों तोड़ कर नष्ट कर देना बताया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, उपनिरीक्षक संपत पोटाई, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अनिल सिंह साइबर टीम प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक नितिन सिन्हा सक्रिय रहे।