छत्तीसगढ़

सरगुजा सांसद ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात

अम्बिकापुर में बेहतर रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु सौंपा पत्र

अंबिकापुर से बड़वाडीह, रेणुकूट रेलवे मार्ग को शीघ्र प्रारंभ करने की रखी मांग

अम्बिकापुर । नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रमुख रेल संबंधी मांगों को लेकर पत्र दिया है।

सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि जनजातीय क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अम्बिकापुर-रेनुकोट मार्ग सर्वाधिक उपयुक्त है, जिसके पर्याप्त तार्किक, व्यवहारिक एवं आर्थिक आधार हैं, इस मार्ग से सरगुजा संभाग के लोग कम दूरी व समय में सीधे बनारस व दिल्ली से जुड़ पाएंगे और अनेक जनजातीय कलाकृतियां, वनोपज एवं स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध हो सकेगा।

इस देश के आराध्य भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, जगन्नाथपुरी से जुड़कर एक विशालतर धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन के अवसर का सृजन करेंगे, जिससे धर्म परायण जनता को सुविधा मिलेगी। पूरी को प्रयागराज से जोड़ने की उड़ीसा सरकार की मांग (झारसुगड़ा-अम्बिकापुर-प्रयागराज) बहुत पुरानी व समीचीन है जो इस मार्ग से फलीभूत होगी। सरगुजा अंचल कोयला उत्पादन के लिए जाना जाता है, साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश का सिंगरौली क्षेत्र भी कोयला उत्पादक क्षेत्र है।

आपस में जुड़ जाने पर यह कोयला परिवहन के लिए स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराएगा जो आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक लाभप्रद एवं व्यवहारिक है,इस क्षेत्र से प्रस्तावित सभी मार्गों में सर्वाधिक है। यह प्रस्तावित मार्ग अन्य वैकल्पिक मार्गों की तुलना में लघुतर, कम लागत वाला और अपेक्षाकृत अधिक उपयोगी होगा।

वहीं सांसद श्री चिंतामणि महराज द्वारा सरगुजा क्षेत्र में रेल यातायात के विस्तार एवं यात्रा सुविधा की सुगमता हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रमुख मांगों में अंबिकापुर-दिल्ली एक्सप्रेस (22407/22408) के परिचालन को सप्ताह में दो बार करने, विश्रामपुर में ठहराव, पैंट्री कार की व्यवस्था, और स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त, शहडोल-नागपुर (11201/11202) ट्रेन को अंबिकापुर से नागपुर तक विस्तारित करने का भी प्रस्ताव दिया गया।

रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर सूरजपुर और विश्रामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने और उन्हें शेड से कवर करने की आवश्यकता जताई गई। साथ ही, अनूपपुर-अंबिकापुर मेमू ट्रेन को पूर्व निर्धारित समयानुसार पुनः संचालित करने और अंबिकापुर से बिलासपुर-रायपुर के लिए सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग की गई।

सांसद ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों को सुगम और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों को सुगम रेल सेवा की सुविधा प्रदान करेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button