
रायगढ़@खबर सार :- होली का त्योहार रंगों से भरा होता है, लेकिन इस बार होली के दिन पुलिस और आम जनता के बीच ऐसा हंसी-मजाक हुआ कि वो भी रंगीन हो गया।
ऐश्वर्यम कॉलोनी के लोग परेशान थे अपनी टूटी-फूटी सड़क को लेकर, और जैसे ही वो थाने पहुंचे, टीआई प्रशांत राव आहेर ने कहा, ‘चिंता मत करो, मैं तुम्हारी सड़क बनवा दूंगा। जितना लगेगा, मैं दूंगा, बस काम होना चाहिए, हाइटेक तरीके से!’
अब लोग सोच रहे थे, क्या टीआई सर सड़क बनाने के लिए रंग-बिरंगे पेंट का इस्तेमाल करेंगे या फिर कोई नए हाईटेक तरीके से सड़क पर बर्तन बजा कर उसे बनाने का तरीका खोजेंगे? होली का रंग वैसे ही हर जगह था, अब लगता है सड़क भी रंगीनी हो जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, जूटमिल मिल थाना प्रभारी ने कोतवाली थाना प्रभारी को मिठाई भेजी, लेकिन मिठाई में कुछ ऐसा मिला कि कोतवाली थाना प्रभारी गुस्से से पैदल चलते हुए अपने थाने की ओर लौट पड़े। अब ये सवाल उठता है, क्या होली के दिन मिठाई का स्वाद गुस्से का कारण बन सकता है?
यह एक ऐसा दिन था जब पुलिस वाले भी होली के रंग में रंगे और एक दूसरे को हंसी के साथ मीठे पल देकर गए। रंग, गुलाल और हंसी ने सबको एक साथ जोड़ दिया।
कुल मिलाकर होली का दिन इस बार हंसी-मजाक और रंगों से ज्यादा मजेदार हो गया। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि टीआई प्रशांत राव आहेर का हाइटेक सड़क बनाने का वादा कब पूरा होता है, लेकिन इतना तय है कि होली में रंग तो खूब भरने वाले हैं बुरा न मानो होली है!





