
बंधी – पूरा मामला जिला जीपीएम पेंड्रा शहर से लगे हुए ग्राम पंचायत बंधी का है जो कि पंचायत चुनाव से ही चर्चा का विषय रहा है यह पंचायत एक बार फिर सवालों के घेरे में है ,
क्योंकि यहां जीते हुए प्रत्याशी पंच पद के जगह पर , किसी प्रतिनिधि के पति , तो किसी प्रतिनिधि के पुत्र द्वारा शपथ लिया गया है ,
इस विषय पर नोडल अधिकारी रविशंकर काशीपुरी से पूछे जाने पर उनके द्वारा इस बात की जानकारी नहीं होना बताया गया ,
किंतु सवाल यह उठता है कि यदि नोडल अधिकारी को नहीं पता था तो क्या ग्राम पंचायत सचिव भी उस पंचायत की जानकारी नहीं रखते है ,
या फिर यह सब सभी के सहमति से हुआ है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा ..
इस विषय पर अधिकारियों द्वारा संवेदनशील मुद्दे चुनावी प्रक्रिया में इतनी बड़ी लापरवाही का क्या जांच होता है , यह देखने वाली बात होगी …