झारखंड
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने विधानसभा में उठाया कराईकेला आहार बाँध के जीर्णोद्धार का मुद्दा, जीर्णोद्वार के समय सीमा पूछी

चक्रधरपुर। विधायक सुखराम उरांव ने गुरुवार को विधानसभा में कराईकेला स्थित आहार बाँध के जीर्णोद्धार और गहरीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में सवाल पूछते हुए कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगाँव प्रखंड के कराईकेला में 70 एकड़ में फैला हुआ आहार बाँध है। इस तालाब का समय-समय पर गहरीकरण नहीं होने के कारण यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इस तालाब से चक्रधरपुर प्रखंड तक कृषि होती है।
उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या सरकार इस तालाब का जीर्णोद्धार और गहरीकरण कराने पर विचार कर रही है? यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्यों?
इस सवाल का जवाब देते हुए संबंधित विभाग के मंत्री ने कहा कि योजना के सर्वेक्षण, बजटीय प्रावधान और निधि की उपलब्धता को देखते हुए आगामी वर्षों में जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा सकेगा।