
लखनपुर थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान के सब स्टेशन से 26 फरवरी की दरमियांनि रात लगभग 12:30 बजे अज्ञात चोरों के द्वारा 30 मीटर केबल चोरी कर फरार हो गए ।वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी दिन गुरुवार को अमेरा खुली खदान के सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान पिता मोहम्मद रफ़ी खान उम्र 49 वर्ष द्वारा लखनपुर थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराया की 26 फरवरी की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे सब स्टेशन से 70 स्क्वायर एमएम का लगभग 30 मीटर केबल कीमत 42000 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। लखनपुर पुलिस धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार अमेरा खुली खदान से चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है।